जयंती समारोहझारखण्डरणनीतिराजनीतिराज्य

मेदिनीनगर बड़े शहर का स्वरूप ले रहा है – अरुणा शंकर

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – मेदनीनगर नगरनिगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने रेडमा स्थित बी एन टी कॉम्प्लेक्स में एम बाजार का उद्घाटन करते हुए कही हमारा शहर तेजी से बड़े शहरों का रूप ले रहा , जहां हम लोगों को पहले हर अच्छी चीज रांची के बाजार में मिला करती थी आज मेरे मेदनीनगर शहर में सुलभ है और यह सब हमारे स्थानीय व्यवसायों एवं ग्रहको की देन है । मैं इस शानदार बाजार को खोले जाने पर इस संस्था के स्थानीय व्यवस्थापक संजीव गुप्ता को बधाई देती हूं । प्रथम महापौर ने कहा मेदिनीनगर में खुला एम बाजार झारखंड का 11 वां और भारत का 190वा ब्रांच है जिसके मालिक संजीव सराफ कोलकता है। इस तरह के बाजार खुलने से मध्यम परिवार के लोग भी अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड कपड़े कम दामों में अपनी इच्छा अनुसार ले पा रहे हैं। इस उद्घाटन के अवसर पर अमित तिवारी भाजपा अध्यक्ष, विजयानंद पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अभिमन्यु तिवारी विश्वजीत पाठक जितेन्द्र तिवारी सुनील गुप्ता एवं कई गणमान्य लोगों पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!