ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोखा प्रखंड के कदवां पंचायत के प्रत्येक गांव मे जनसंपर्क पंचायत समिति प्रत्याशी ललित चौधरी ने लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की

 

मंटू कुमार चंद्रवंशी: नोखा (रोहतास)पंचायत ‌‌चुनाव ‌2021 की सरगर्मी ‌तेज हो ‌चुकी जनता जनार्दन ‌के आशीर्वाद पाने के ‌लिए ‌‌चुनावी रणक्षेत्र का बिगुल फूंका है ललित चौधरी ने
पंचायत समिति से चुनावी मैदान उम्मीदवार प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वे नोखा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया और जनसंपर्क अभियान चलाया। मतदाताओं से कहा कि
आप हमें वोट दें.. हम आपकी हर उपेक्षाएं पूरी करेंगे व युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर योजना बनाई गई है। अपने निवेदन में उन्होंने कहा कि जनता की आशीर्वाद से ही प्रतिनिधि बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो जनता की राय से शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल वृद्धावस्था पेंशन आदि की दिशा में पारदर्शिता एवं ईमानदारी से काम होगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!