Uncategorized
एसपी का औचक निरिक्षण

*
रिपोर्ट श्रीधर पाण्डेय
(गोपालगंज)तरफ अपराध,अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर काल की तरह बरसने वाले,वही दुसरी तरफ जिले में शांति का वातावरण देने के लिए 2017 बैच के आईपीएस स्वर्ण प्रभात लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में दिनांक 21.03.2023 को देर रात पुलिस अधीक्षक गोपालगंज स्वर्ण प्रभात द्वारा रात्री भ्रमण के दौरान थावे थाना का निरीक्षण किया गया तथा लंबित कांडो की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ एकढेरवा गांव, सैढा गांव का बॉर्डर एरिया शमशान घाट के पोखर के पास घटनास्थल का अवलोकन किया गया।