
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने सहायक नगर आयुक्त से मिलकर कहा हम सबों के कार्यकाल में गर्मी खत्म होते ही बड़े छोटे नालों की सफाई निगम कर्मियों द्वारा योजना वध तरीके से शुरू कर दी जाती थी लेकिन दुख के साथ सूचित करना है की निगम प्रशासनिक कार्यकाल में ऐसी सफाई कहीं देखी नहीं गई फलस्वरुप गत दिनों भारी बारिश में कई मोहल्ले निगम द्वारा निर्मित नए पुराने नाले की सफाई के अभाव में जलमग्न हो गए जींसकी संभावना आगे भी बनी हुई है । अभी भी एक महीना भारी बारिश की संभावना है । पूर्व महापौर ने कहा इस वाटर ब्लॉकेज में हम लोगों को कई भूमि अतिक्रमण के कारण या फिर नाला छोड़े बिना अपनी भूमि का घेराव के कारण भी वाटर ब्लॉकेज देखने को मिला जिसे प्रशासन एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ बैठकर उसे तत्काल समाधान करना चाहिए अन्यथा इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा । प्रथम महापौर ने सहायक नगर आयुक्त से कहा चैनपुर शाहपुर की सभी नालियां, पहाड़ी एरिया जहां पूरा शहर का ड्रेनेज का निकास होता, शांतिपुरी, बाजार एरिया, रेडमा एवं बायपास रोड की सभी नालिया जो प्रमुख है गैंग बनाकर यथाशीघ्र सफाई कराई जाए । पूर्व महापौर ने शहर में फिर एक बार घूम रहे लावारिस कुत्ते को भी पकड़वाने की बात कही और कहा नंदलाल इंस्टिट्यूट के पास इन लावारिस कुत्तों ने चार बच्चों को जख्मी कर दिया जो दुखद है इन्हें यथा शीघ्र पकड़ कर उचित स्थान में रखने की व्यवस्था की जाए साथी अभी हुई बरसात से बीमारी ना इसके लिए तत्काल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाए ।