अररिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित
बच्चियों को दी गई खेल और शिक्षा के महत्व की जानकारी, पुरस्कार वितरण

अररिया,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जयप्रकाश नगर, अररिया एवं भरगामा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के अंतर्गत बच्चियों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के महत्व को समझाना और उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना था।कार्यक्रम में बच्चियों ने खेलकूद में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को लोगोयुक्त कैप, नोटबुक, मैडल प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी विजेता बच्चियों को लोगोयुक्त स्कूल बैग, लंच बॉक्स और वाटर बोतल भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, केंद्र प्रशासक और महिला विकास विभाग के कर्मी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चियों को खेलों और शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हर बेटी की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है, और ऐसी गतिविधियों से बच्चियों में आत्मविश्वास और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलता है।