राज्य

*मानस इंटरनेशनल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

*विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में ध्यान दें- एसडीपीओ राजीव कुमार, जहानाबाद*

नवीन कुमार रौशन:-खेलकूद से कायम होती है सद्भावना- डॉक्टर अरुणजिले के दक्षिणी स्थित मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घोसी रोड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन एसडीपीओ राजीव कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में एसडीपीओ ने कहा कि पहले के जमाने में एक कहावत था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन अभी के समय में यह कहावत मिथ्या साबित हो रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। खेल से भी करियर का निर्माण हो सकता है बशर्ते इसे ईमानदारी से खेला जाए। उन्होंने कहा कि बगैर फुटबॉल खेल के गीत का मर्म समझ नहीं आता है। माता-पिता अपने बच्चों का रुचि स्वयं चुनने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष- डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि sound mind lives in sound body यानी स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के खेल व व्यायाम अति आवश्यक है। खेल से राष्ट्र प्रेम और सद्भावना का विकास होता है इसके साथ ही बच्चों में धैर्य, सहयोग, शिष्टाचार, अनुशासन, बुद्धि और आपसी भाईचारा का भी तेजी से विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चे खेल को भी एक कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। इसके लिए देश के सभी स्कूलों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन करने पर बल दिये।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का युग होता है। सर्वांगिक विकास के अभाव में शिक्षा का उद्देश्य भी पूरा नहीं होता है। शिक्षा का उद्देश्य तभी पूरा होता है जबकि शिक्षा के साथ खेल का समाजस हो। खेल के अभाव में जीवन संतुलित नहीं होता है उन्होंने कहा कि खेल को भी शिक्षा का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में मानस इंटरनेशनल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, मखदुमपुर, कोर्ट एरिया जहानाबाद, हुलासगंज एवं कोर्ट स्टेशन जहानाबाद के स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमें एथलेटिक्स व खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे दौड़ लंबी और ऊंची कूद के अलावा क्रिकेट, कबड्डी रस्सी कसी, चेयर डांस, चम्मच रेस, बैलून ड्रेस, चॉकलेट ड्रेस, सुई धागा दौड़, गणित रेस व कविता रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो सात दिवसीय है जिसका समापन 4 जनवरी 2024 को खेल के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त विधायिका श्री श्रेयसी सिंह के द्वारा किया जाएगा इसी दिन खेल में विजेता प्रतियोगी को पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनुराग कुमार, उज्जवल कुमार, एसके पांडे, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, वाइफी सिंह, संजीव कुमार, मंजू सिन्हा, मोहम्मद शेर अहमद, अमरीश कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया मंच का संचालन डॉक्टर रामप्रवेश शर्मा ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र- छात्राओं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!