झारखंडताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंराज्य

डीएसपीएमयू के कुलपति को मिला केआइएसएस का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य को कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज भुवनेश्वर ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड


रांची : कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज भुवनेश्वर (KISS Bhuvaneshvar) में भारतीय आर्थिक परिषद द्वारा आयोजित 106वीं बैठक के दौरान डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज, केआइएसएस और किट्स भुवनेश्वर के संस्थापक और लोकसभा सांसद अच्युत सामंता के द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड कुलपति को उनके लंबे शैक्षिक और जनसेवा की दिशा में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। बता दें कि कुलपति को यह सम्मान कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज भुवनेश्वर के परिसर में 40 हजार आदिवासी विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। वर्तमान में डीएसपीएमयू के कुलपति रहने के साथ साथ डा. तपन कुमार शांडिल्य एक अर्थशास्त्री भी हैं। साथ ही इसके पूर्व नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय बिहार और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति और भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के तौर पर अपनी लब्ध अकादमिक और प्रशासनिक योग्यता साबित कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त अपनी लंबी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने बिहार के कई महत्वपूर्ण महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं प्रदान की है। इसके साथ कुलपति वर्तमान में भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष के तौर कार्यरत हैं। सम्मानित होने के बाद डा. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि विशेष रूप से किट्स भुवनेश्वर के संस्थापक डा. अच्युत सामंता के हाथों इस तीन दिवसीय आर्थिक परिषद के दौरान यह सम्मान प्राप्त होना एक गौरवान्वित करने वाला पल है। इसके आगे शैक्षिक और सामाजिक दिशा में क्या योगदान दिया जाए यह चिंतन करने की प्रेरणा मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button