अररिया : जांच पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ जांच के दौरान पाईं गईं कमियों एवं त्रुटियों को त्वरित निष्पादन को लेकर परमान सभाकक्ष कक्ष में बैठक आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला पदाधिकारी श्रीमति इनायत खान की अध्यक्षता समाहरणालय स्थित परमान कक्ष में जांच पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ जांच के दौरान पाईं गईं कमियों एवं त्रुटियों को त्वरित निष्पादन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से पिछले बुधवार एवं वृहस्पतिवार को संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अनुमंडल, व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में कार्यान्वित विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण के उपरांत प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन को समेकित कर पाई गई त्रुटियों को दूर कर अनुपालन कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में नल जल, पक्की गली नाली योजना, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, धान गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र, विभिन्न विद्यालय, ग्रामीण सड़क, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त निरीक्षण टिप्पणी प्राप्त त्रुटियों को निर्धारित समय के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर त्रुटि तथा अनियमितता पाई गई है। उसकी सूची संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जांच पंजी में दर्ज कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति टीएचआर वितरण में अनियमितता पाई गई है। संबंधित सेविका सहायिका एवं महिला प्रवेशिका से स्पष्टीकरण की पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उसके मानदेय की कटौती करने का निर्देश दिया गया। संबंधित सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति यूनिफॉर्म में शत प्रतिशत एवं बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन का संचालन सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में जांच के दौरान जिस विद्यालय में शिक्षक की कमी विद्यालय में संसाधन की कमी पाई गई है। उसे सुचारू ढंग से विद्यालय का संचालन कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में निष्पादित करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी एवं आरसीडी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान पाए गए सड़कों की जर्जर स्थिति का मरम्मती समय पर कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता एवं सहायक कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान नल जल का संचालन एवं ऑपरेटर द्वारा संबंधित दस्तावेज एवं कीट की उपलब्धता सभी पंचायतों में सुनिश्चित करेगें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम धरातल पर दिखना चाहिए । सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के दौरान पाए गए त्रुटियों का निराकरण निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करें। दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राज मोहन झा, सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, सहायक योजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।