देशी रायफल के साथ 01 अपराधी गिरफ्तार…

गुड्डू कुमार सिंह-आरा/कोईलवर थानान्तर्गत घटना कारित करने से पूर्व 01 देशी रायफल के साथ 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार।समय करीब 07:30 बजे रात्रि में अद्योहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोईलवर थाना क्षेत्र के ग्राम-महादेव सेमरिया में एक व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुये हैं।
जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोईलवर थाना, पु०अ०नि० संजय कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-(1) धर्मेन्द्र राम, पे०-चंद्रिका राम, सा०-सेमरिया, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर।बताया जा रहा है।
तथा गठित टीम के द्वारा इनके घर की तलासी लिया गया तो इनके पास से 01 देशी रायफल बरामद किया गया। इस संबंध में कोईलवर थाना कांड सं0-03/24, दिनांक-03.01. 24, धारा-25(1-बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।