किशनगंज : नए साल के जश्न में शराब तस्करी पर विशेष निगरानी
एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग

किशनगंज,10दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस सभागार परिसर में बुधवार को एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। दोपहर 3 बजे शुरू हुई यह बैठक शाम तक चली। एसपी ने निर्देश दिया कि न्यू ईयर के दौरान जिले में शराब तस्करी किसी भी हाल में न होने पाए। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा नजदीक होने के कारण किशनगंज के रास्ते अन्य जिलों में शराब पहुंचाने की कोशिश तस्कर कर सकते हैं, इसलिए सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
एसपी सागर कुमार ने सभी चेकपोस्टों पर प्रतिदिन कड़ी जांच अभियान चलाने, बड़ी और छोटी सभी वाहनों पर पैनी नजर रखने और आवश्यक होने पर सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया। न्यू ईयर पर भीड़ वाले पिकनिक स्पॉटों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं, इसलिए थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं। शहर में भी पुलिस की रात्रि गश्ती सक्रिय रहेगी। हाल के दिनों में जहां-जहां बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं, वहां त्वरित उद्भेदन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। शराब की तस्करी और अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई।
क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और समय पर कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं लंबित कार्रवाई पूरी करने पर जोर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि सुस्ती दिखाने वाले थानाध्यक्षों पर विशेष नजर रखी जाएगी और सभी को स्पेशल टास्क सौंपा गया है।
बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अस्फी, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गर्वनडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, एससी/एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



