किशनगंज : यूबीजीबी के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मियों की विशेष बैठक आयोजित
कर्मियों ने केंद्र सरकार के परिपत्र का जताया विरोध
किशनगंज, 04 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रुईधाशा स्थित महाकाल मंदिर परिसर के भवन में सोमवार को एनएफआरआररबीएस के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूबीजीबी के सेवानिवृत्त अधिकारी नकी अनवर कर रहे थे। बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से यह कहा गया की केंद्र सरकार के परिपत्र के विरुद्ध यूबीजीबी बैंक प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से कम्प्यूटर इंक्रीमेंट जो 1 अप्रैल 2018 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के लिए लागू किया गया है। जबकि इसे नियमानुसार 1 नवम्बर 1993 से लागू किया जाना था। केंद्र सरकार के इस आदेश को लेकर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मियों ने विरोध प्रकट किया।अध्यक्ष नकी अनवर व सेवानिवृत्त अधिकारी साकेत सिन्हा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से करीब 4 हजार पेंशन भोगी प्रभावित होंगे। ये निर्णय कही से भी न्याय संगत नहीं है।हम लोग इसका एक सिरे से विरोध जताते हैं।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूबीजीबी प्रबंधन यदि निर्गत परिपत्र को सुधार कर 1 नवम्बर 1993 से लागू नहीं करती है तो केंद्रीय संगठन एनएफआरआर आरबीएस के आह्वान पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मो. नकी अनवर, साकेत सिन्हा, मो. शमीम अहमद अंसारी, मो. परवेज आलम, मो. शम्स नावेद, मो. यासीन आदि मौजूद थे।