ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार भेजा गया जेल।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सुअरी गांव में मारपीट की घटना के मामले में गड़हनी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार सुअरी गांव निवासी जवाहर सिंह के पुत्र उमेश के साथ उसी गांव के अजय सिंह के पुत्र राहुल कुमार उर्फ बंटी ने 31 दिसम्बर 2021 को मार पीट की थी।जिसमे उमेश के सर में गंभीर चोटे आई थी।जिसके बाद स्थानीय थाना में राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में आरोपी राहुल को वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार राहुल का इलाज आज भी पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।