ताजा खबरराज्य

आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 सोमवार को पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद का निर्वाचन स्वच्छ,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में संपन्न हुआ।

मतदाताओं में इस चुनाव को लेकर प्रातः 8:00 बजे से ही खासा उत्साह रहा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –विदित है कि पटना जिला अंतर्गत 23 मतदान केंद्रों पर कुल 5275 निर्वाचक की संख्या थी। कुल 98.94% मत डाले गए।कुल 7 मतदान केंद्र यथा पुनपुन,संपतचक, दनियावा,खुसरूपुर, अथमलगोला,बेलची एवं घोसवरी में शत-प्रतिशत मतदान हुआ।सबसे कम मतदान 93.93 प्रतिशत पटना सदर में हुआ। मतदान की प्रक्रिया अपराहन 4:00 बजे शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई।

पटना के फुलवारी के माननीय विधायक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए। झंडायुक्त उनकी गाड़ी मतदान केंद्र तक आ गई जबकि नियम एक 100 मीटर दूर पर ही वाहन खड़ी करने का है।इस प्रकार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उनके विरुद्ध फुलवारी थाना में मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। विदित है कि इस निर्वाचन हेतु मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 7 अप्रैल 2022 को आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर स्थित बजरगृह में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!