किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, सीमावर्ती थानों को विशेष निर्देश

किशनगंज,10सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सितंबर माह से शुरू हो रहे पर्व-त्योहारों को लेकर किशनगंज पुलिस सतर्क हो गई है। आगामी नवरात्र और अन्य त्योहारों को देखते हुए बुधवार शाम आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि पूजा पंडालों का निर्माण शुरू हो चुका है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

एसपी ने निर्देश दिया कि बड़े पूजा पंडालों पर विशेष चौकसी रखी जाए तथा सभी पूजा समितियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही, थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और माहौल बिगाड़ने वालों की पहले से पहचान कर उन पर नजर रखने का आदेश दिया गया।

थानावार कांडों की समीक्षा, लापरवाह अनुसंधानकर्ताओं को किया गया चिन्हित

बैठक के दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित किया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी फरियादी की प्राथमिकी में विलंब या टालमटोल सहन नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों को वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाने तथा न्यायालय संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए।

सीमावर्ती थानों को विशेष अलर्ट, एसएसबी के साथ गश्ती तेज करने के निर्देश

नेपाल के झापा जिले में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सागर कुमार ने कहा कि एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर गश्ती को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके।

क्राइम मीटिंग में शामिल अधिकारी

इस क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर राजा, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गर्वनडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!