किशनगंज : नगर परिषद कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद किशनगंज कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों और आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण और समय पर बीमारियों की पहचान करना रहा।
शिविर में कुल 98 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर का संचालन डॉ. शाहनवाज रिज़वी की देखरेख में हुआ, जिसमें नगर परिषद कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।
“सेहतमंद कर्मी, सशक्त नगर परिषद”
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी नगर की सफाई, जल-निकासी, और अन्य प्रशासनिक कार्यों में दिन-रात लगे रहते हैं। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखना विभाग की प्राथमिकता है। इस तरह के शिविर न केवल बीमारियों की समय पर पहचान में सहायक होते हैं, बल्कि कर्मचारी स्वस्थ रहकर जनसेवा में अपनी भूमिका को और बेहतर तरीके से निभा सकते हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष ने जताया आभार
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारी नगर की नींव हैं। “उनकी सेहत सबसे बड़ी पूंजी है। ऐसे शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मियों के साथ-साथ आमजन भी लाभान्वित हो सकें।”
कर्मियों ने जताई संतुष्टि
शिविर में आए कर्मियों और नागरिकों ने नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण को लेकर संतोष जताया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।
डॉ. शाहनवाज रिज़वी ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि आगे और भी संस्थानों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे हर स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।