District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में सोमवारिय समीक्षा बैठक संपन्न, राजस्व महा अभियान की प्रगति पर विशेष जोर

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु दिए निर्देश

अररिया,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, जिला समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु सोमवारिय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित रहे, वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई।

राजस्व महा-अभियान की समीक्षा

बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत संचालित राजस्व महा-अभियान की विशेष समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले के 09 अंचलों की कुल 11,41,467 जमाबंदियों में से 24 अगस्त तक 5,87,254 जमाबंदियों का वितरण किया जा चुका है, जो कि 51.45% प्रगति को दर्शाता है।

शिविरों के माध्यम से अब तक प्राप्त आवेदन विवरण इस प्रकार है:

  • उत्तराधिकार आधारित नामांतरण: 12 आवेदन
  • बंटवारा आधारित नामांतरण: 42 आवेदन
  • डिजिटाइज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी हेतु परिमार्जन: 4016 आवेदन
  • छुटी हुई जमाबंदी हेतु परिमार्जन: 913 आवेदन
  • कुल प्राप्त आवेदन: 4983

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान के अनुसार ही शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।

आगामी शिविरों की तिथि और स्थान

दिनांक 26 अगस्त 2025 को निम्न पंचायतों में राजस्व महा-अभियान के तहत शिविरों का आयोजन होगा:

  • जोकीहाट अंचल: डुब्बा, महलगांव
  • पलासी अंचल: चौरी, डेहटी उत्तर
  • सिकटी अंचल: कौवाकोह
  • फारबिसगंज अंचल: मझुवा, औराही पूरब, औराही पश्चिम
  • डोरिया सोनापुर अंचल
  • नरपतगंज अंचल: मधुरा, नाथपुर

अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा

बैठक में उच्च न्यायालय के आदेशों, लंबित न्यायिक मामलों, सीडब्लूजेसी/एमजेसी/एलपीए मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही आपूर्ति, सहकारिता, पथ निर्माण, विद्युत, नगर परिषद, अल्पसंख्यक कल्याण, वन प्रमंडल, आरटीपीएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना:

अपने पंचायत में आयोजित होने वाले राजस्व शिविर की तिथि और स्थान जानने के लिए अररिया जिला का माइक्रो प्लान अवश्य देखें।
🔗 लिंक: राजस्व महा-अभियान माइक्रो प्लान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!