किशनगंज में विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का अवसर
निर्वाचक सूची पर दावा/आपत्ति के लिए बचे हैं सिर्फ चार दिन: भरत खेड़ा

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र विशेष गहन पुनरीक्षण–2025 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने शुक्रवार को महानंदा सभागार, समाहरणालय, किशनगंज में राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
यह बैठक श्री खेड़ा के द्वितीय निरीक्षण दौरे के दौरान आयोजित की गई। उन्होंने 1 अगस्त 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के बाद हुई गतिविधियों की समीक्षा की और राजनीतिक दलों से गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सुझाव व प्रतिक्रिया प्राप्त की।
बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की प्रक्रिया पर संतोष जताया और पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री खेड़ा ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक कर दावे-आपत्तियों व आवश्यक दस्तावेजों का त्वरित संग्रहण सुनिश्चित करें तथा किसी प्रकार की शंका की स्थिति में उसे तुरंत दूर करें।
विशेष प्रेक्षक ने पुनः सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा/आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी प्रविष्टि पर आपत्ति हो या नया नाम जोड़ा जाना हो, तो वे बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा विशेष शिविरों में आवेदन देकर प्रक्रिया में भाग लें।
1 सितंबर के बाद यदि कोई दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो माना जाएगा कि निर्वाचक सूची पूर्णतः शुद्ध एवं त्रुटिरहित है।