District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों पर चला विशेष अभियान, 15 जब्त

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बढ़ती यातायात जाम की समस्या और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार से बिना रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा व जुगाड़ वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया।अभियान के पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा जब्त कर जांच के लिए परिवहन कार्यालय भेजे गए। साथ ही, बिना रजिस्ट्रेशन पाए गए चालकों पर विधानुसार जुर्माना भी लगाया गया।

जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चला रही है। प्रशासन का मानना है कि शहर में ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह बेतरतीब ढंग से चल रहे ई-रिक्शा हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कई ई-रिक्शा चालक बिना वैध रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेजों के वाहन चला रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। पश्चिम बंगाल से खरीदे गए कई ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों में चेसिस नंबर तक नहीं पाया गया, इसलिए ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त किया जाएगा। जिन वाहनों में चेसिस नंबर मौजूद है, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। अवैध वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं।”

ई-रिक्शा चालकों की बात

कई चालकों ने बताया कि ई-रिक्शा उनका एकमात्र रोजगार का साधन है और इसके माध्यम से वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। एक चालक ने कहा, “हम गरीब लोग हैं, ई-रिक्शा से रोजी-रोटी चलती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि हम नियमों का पालन आसानी से कर सकें।”

अभियान जारी रहेगा

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें।

गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाएं, अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!