किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बहादुरगंज थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष निलंबित, वायरल वीडियो मामले में एसपी ने की सख्त कार्रवाई

किशनगंज,04जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो मामले में एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर शाम की गई जब जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि 28, 29 और 30 जून को सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के बीच ट्रैफिक फाइन को लेकर विवाद हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामला तुल पकड़ने लगा तो एसपी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और तत्काल दोनों अधिकारियों को पद से हटाते हुए जांच टीम का गठन किया।

एसपी ने इस प्रकरण की जांच के लिए ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया, जिसमें ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अस्फी और इंस्पेक्टर नेसार अहमद भी शामिल थे।

जांच टीम ने मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी, जिसके आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही। इसके बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई का आदेश जारी किया।

यह मामला पुलिस विभाग की प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। एसपी सागर कुमार ने साफ संकेत दिया है कि कानून व्यवस्था से समझौता करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!