किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सिपाही प्रशिक्षण की व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा

नए प्रशिक्षुओं से की मुलाकात, अनुशासन और समर्पण का दिया संदेश

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। जिले में शुरू होने वाले सिपाही प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसपी सागर कुमार ने नए प्रशिक्षुओं से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आना गर्व की बात है और यह अवसर कठिन परिश्रम से प्राप्त होता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा, अब आपको अपनी प्रतिभा प्रशिक्षण के दौरान दिखानी है। बेहतर प्रशिक्षण लेकर ही आप एक कुशल और जिम्मेदार पुलिसकर्मी बन पाएंगे।”

एसपी ने अनुशासन पर विशेष बल देते हुए कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पूर्ण अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लें और प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से ग्रहण करें।

एसपी के दौरे से प्रशिक्षण स्थल पर उत्साह का माहौल रहा। प्रशिक्षुओं ने भी उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!