किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

एसपी ने किशनगंज थाने के कांडों की समीक्षा की, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

तीन घंटे तक चली समीक्षा बैठक, अनुसंधान में लापरवाही पर दी कड़ी चेतावनी

किशनगंज,19सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार की शाम पुलिस अधिवेशन भवन में किशनगंज सदर थाना में दर्ज विभिन्न कांडों की गहन समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में एसपी ने एक-एक मामले की बारीकी से जांच कर रहे पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

बैठक के दौरान एसपी ने गिरफ्तारी, वारंट निष्पादन और लंबित मामलों की प्रगति पर विशेष फोकस किया। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि वारंट निष्पादन और लंबित मामलों की गति में तेजी लाएं। जिन मामलों में अनुसंधान धीमी गति से हो रहा था, उन पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने कड़ी चेतावनी दी।

एसपी श्री कुमार ने कहा, “अनुसंधान में जरा सी भी लापरवाही न सिर्फ केस को कमजोर कर सकती है, बल्कि पीड़ित को न्याय मिलने में भी देरी हो सकती है।”

उन्होंने कहा कि केसों के त्वरित निष्पादन को लेकर “मिशन 75” के तहत 75 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई है, जिसे हर हाल में पालन करना होगा। एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं से पूछा कि लंबित मामलों की मूल वजह क्या है, और उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की सख्त हिदायत दी।

समीक्षा बैठक में महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने का भी निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक धीरज कुमार, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार एवं अन्य थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे।

एसपी की इस समीक्षा बैठक से स्पष्ट संकेत है कि अब मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी और पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ मिशन मोड में कार्य करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!