बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं एसपी अशोक।।…

श्रीधर पांडेय:-जिसके इरादे बुलन्द हो,जिसके कार्य में ईमानदारी एवं कर्मठता झलकता हो,जो 24 घन्टे आवाम की सुरक्षा के लिए जगता हो,जो अपराधियों के लिए काल हो वैसे ही पुलिस अधिकारी समाज की रक्षा के लिए एक विशिष्ट पहचान रखता हैं।ऐसे ही एक शख्स आज सुर्खियों में हैं और वह नाम हैं 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी,बिहार के मूल निवासी अशोक मिश्र का। बेहतरीन पुलिसिंग के लिए बहुचर्चित रहे श्री मिश्रा लोगो के लिए एक उम्मीद की किरण हैं।चुनौतियों को स्वीकार करना और उसके प्रति वफादारी से कार्य करना,के साथ साथ नित्य नए प्रयोग से सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का माहौल तैयार करना आईपीएस अशोक मिश्र का मुख्य लक्ष्य रहा हैं,इसी विलक्षण प्रतिभा की वजह से वह राजधानी पटना के अपराधियों के लिए काल बने हुई हैं तो लोगो के लिए आँख का तारा।राजधानी पटना में लगभग साढ़े तीन वर्ष की पुलिसिंग के दरम्यान पुलिस पब्लिक मैत्रेयी सम्बन्ध स्थापित करने के साथ साथ वह लोगो के विश्वास जीतने में सफल तो रहे हैं और सरकार ने इनकी बेहतरीन कार्य शैली को देखते हुए राजधानी पटना के सिटी एसपी पश्चिमी से नालन्दा पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। पुलिसिंग की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं सूबे के मुखिया के गृह जिला होने की वजह से यह क्षेत्र हमेशा से कड़क माने जाने वाले आईपीएस को ही सौंपी जाती हैं ताकि पुलिस अधीक्षक पर कोई लोकल पॉलिटिक्स दबाव न बना रहे।
मुख्यमंत्री के गृह जिला होने की वजह से एसपी नालन्दा अशोक मिश्रा के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि जिस तरीके से शराब माफिया अपना वर्चस्व कायम किये हुए हैं वैसे में मुख्यमंत्री के गृह जिले होने की वजह से उनपर नकेल कसना प्राथमिकता में शामिल होगा।जिस प्रकार अशोक मिश्रा ने सिटी एसपी पश्चिमी का दायित्व संभालकर पुलिस की शाख को मजबूत किया है उस आधार पर ही नालन्दा जिला पुलिस की कमान सौंपी गई।