ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सोननगर जंक्शन पर वाईफाई की हुई शुभारंभ..

औरंगाबाद/मयंक कुमार सोननगर जंक्शन पर वाईफाई की शुभारंभ होने से सोननगर जंक्शन के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं में खुशी की लहर है।सोन नगर जंक्शन के प्रबंधक असीम कुमार ने बताया कि सोमवार के संध्या के समय से वाईफाई का शुभारंभ हो चुका है। जिसके लिए दो रिसीवर एक आर.आर.आई केविन में तो दूसरा वेटिंग हॉल में लगाएं गए हैं।कहा कि सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड कई बड़े स्टेशनों पर लगाएं गए है, और अब सोननगर जक्शन पर वाईफाई की सुविधा हो चुकी है, जो यात्रियों के लिए सहज हो गई। सोननगर जंक्शन पर दून एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावे सभी पैसेंजर का ठहराव होती है।यहां चार प्लेटफार्म हैं सभी प्लेटफार्म पर वाईफाई की व्यवस्था हो चुकी है।मौके पर उपस्थित रेलयात्री कल्याण संस्थान सोननगर जंक्शन के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने बताया कि वाईफाई एक अच्छी चीज है।वाईफाई होने से कर्मचारियों के अलावें यात्रियों को इंटरनेट के माध्यम से रेल की परिचालन गतिविधियों को आसानी से जान सकते हैं।कहा कि सोननगर जंक्शन के विकास के लिए रेल मंत्री के पास कई बार पत्र लिखे गए।यात्रियों की सुविधा के लिए बुध पूर्णिमा व महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग एक दशक से चल रहा है तथा डाउन प्लेटफार्म पर प्रथम श्रेणी का प्रतीक्षालय का निर्माण कराने की भी मांग की गई।लेकिन अभी तक पत्र का जवाब संतोषजनक नहीं आ पाया।मौके पर समाजसेवी गुलाब चौधरी, लव सिंह, गोलू कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!