राज्य

तरारी में मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वतंत्रता सेनानी के घर से गई मिट्टी सग्रह कार्यक्रम आयोजन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत तरारी विधान सभा अन्तर्गत विभिन्न गाँव में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के घर से मिट्टी चावल संग्राह किया गया। यह कार्यक्रम जिला के सभी गांवो में चलाया जा रहा है। लोगों के आगन से एकत्र पवित्र मिट्टी प्रखंड स्तर पर एकत्रित कर दिल्ली अमृत वाटिका बनाया जाएगा। जिससे देश के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। अमृत वाटिका प्रत्येक घर के आंगन की पवित्र मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। अमृत वाटिका का निर्माण देश के वीर शहीदो एंव स्वतंत्रता सेनानियों के याद में किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार चांद ने कहा कि लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानी देकर सपना साकार किया। उनके बलिदान को याद कर राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र भावना के तहत अमृत कलश में परिजनो से अपने आंगन की मिट्टी देने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिकरहटा मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह , भरथ राय, गोपाल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार उर्फ बादल, नवीन राय, पंकज सिंह , रंजन सिंह कुशवाह और दीपू सिंह सहित दर्जनों लोग सामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!