पटना जंक्शन :-शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के आगमन पर चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 05 पर पूर्वी छोर स्थित ढलान शिडी के पास एक व्यक्ति नाम उत्तम कुमार उम्र 23 वर्ष पिता स्वर्गीय विजय राम ग्राम बिंद वार्ड नंबर आठ थाना बींद जिला नालंदा के पास से हाथ में लिए ट्रॉली बैग में छुपा कर रखा हुआ Rock and strong Denis special whisky 750 ml का 08 बोतल, Ginsberg classic strong beer 500 ml का 02 पीस कुल 07.000 लीटर अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 85/23 दिनांक 12-02-2023 धारा – 273 भा. द. वि. & 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत उत्तम कुमार के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है| गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैl
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन