किशनगंज : मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन गेट के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को 5.240 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया

किशनगंज, 19 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, नशीले पदार्थो के सेवन करने वाले और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध जियापोखर थानाध्यक्ष कलीम आलम दल बल के साथ लगातार छापेमारी कर रहे है। इसी बीच रेलवे स्टेशन गेट के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को 5.240 ग्राम मादक पदार्थ के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कलीम आलम ने बताया कि बंदरझूला पंचायत के मिर्चानबस्ती निवासी मो० आलम नामक युवक 5.240 ग्राम मादक पदार्थ साथ में लेकर तस्करी की योजना बना रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक ट्रेन से कहीं जाने वाला है और अभी रेलवे स्टेशन पर ही है। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद से ही क्षेत्र में नशा का सेवन करने वालें और नशीले पदार्थ के तस्करों में हरकम्प मचा हुआ है। कार्रवाई से क्षेत्र के लोग थानाध्यक्ष कलीम आलम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।