घटना/दुर्घटना

कार के बोनट से निकली धुआं, फिर धूं-धूं कर जली:जोधपुर से रामदेवरा जा रहा था परिवार, उतर कर बचाई जान।…

रुचि सिंह:-जोधपुर से रामदेवरा की ओर जा रही एक कार में बड़ली गांव के निकट अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि जनहानि नही हुई।

जोधपुर से रामदेवरा की ओर जा रही एक कार में शनिवार शाम को अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार के लोग रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा जोधपुर-जैसलमेर रोड पर बड़ली गांव के पास हुआ।

गनीमत रही कि समय रहते इसमें सवार सभी लोग कार से उतर गए। बड़ली गांव के निकट जैसलमेर की ओर जा रही अल्टो कार के बोनट से अचानक चिंगारी निकली और फिर धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने कार को चपेट में ले लिया।

कार में 5 लोग सवार थे। आग लगते ही सभी कार से उतर गए। सूचना पर जोधपुर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे के बाद बड़ली गांव के निकट हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से कार को सड़क के किनारे लगाया गया। इसके बाद हाईवे पर यातायात शुरू हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!