District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में डीएम एवं एसपी ने किया EVM-VVPAT वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा एवं व्यवस्था की हुई समीक्षा

अररिया,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से EVM-VVPAT वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा उपकरणों, CCTV निगरानी, विद्युत आपूर्ति और भवन की संरचनात्मक स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत प्रत्येक माह एक बार बाह्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाता है। निरीक्षण प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हैं।

निरीक्षण के अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत एवं भवन प्रमंडल) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने वेयरहाउस की सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!