District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : धार्मिक स्थल में आग लगने मामले का एसआईटी ने किया उदभेदन, एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

कोचाधामन थानाध्यक्ष के द्वारा कांड सं०-74/23, दिनांक-12.03.2023 धारा-435/153/295/120B भादवि अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 11 मार्च को कोचाधामन के मस्तान चौक के पास धार्मिक स्थल व चार दुकानों में आग लगने की घटना मामले का उदभेदन पांच सदस्यीय जांच टीम के द्वारा कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक शिव शंकर कोचाधामन का रहने वाला है। बुधवार को एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी युवक मस्तान चौक के पास रात्रि में मोमबत्ती जला रहा था मोमबत्ती की चिंगारी से ही आग लग गई थी। जिससे एक धार्मिक स्थल व चार दुकान प्रभावित हुआ था। पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। गौरतलब हो कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए कांड के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनु के द्वारा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार, सदर अंचल निरीक्षक, किशनगंज के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष, कोचाधामन, थानाध्यक्ष किशनगंज थाना एवं अन्य पुलिस पदधिकारी कर्मियों को शामिल किया गया। SIT के द्वारा आसूचना संकलन, साक्षियों के बयान, घटनास्थल के पास सटे दुकान में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन से एक संदिग्ध व्यक्ति को आग लगाते हुए पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उस व्यक्ति की पहचान की गई जिसका नाम शंकर लाल सिंह पिता-स्व० रतन लाल सिंह साकिन-बस्ताकोला थाना कोचाधामन जिला किशनगंज है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से मोबाईल एवं एक लाईटर बरामद किया है।स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा पूर्व में भी इसके द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। SIT के द्वारा छापामारी कर शंकर लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वर्तमान स्थिति

एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की स्थिति सामान्य है एवं किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। पुलिस प्रशासन के सक्रियता एवं जनभागीदारी से मंदिर के जीर्णोधार का कार्य घटना के दिन से प्रारम्भ किया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित दुकानदारों को अनुदान राशि प्रदान कर दी गयी है। पुलिस प्रशासन पर विश्वास बनाये रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने किशनगंज की जनता बधाई के पात्र है। स्थानीय न्यूज़ चैनल द्वारा भी सकारात्मक पहल करने एवं नकारात्मक अफवाहों को न फैलने देने के लिए एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने विशेष बधाई एवं धन्यवाद दी। टीम में शामिल प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार, सदर अंचल निरीक्षक, किशनगंज। कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई राकेश प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार, एएसआई अजय कुमार गुप्ता, कोचाधामन थाना, सिपाही/ 615 प्रमोद कुमार, तकनिकी शाखा, किशनगंज शामिल थे।

Related Articles

Back to top button