नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चौक पर रीथ लेइंग और माल्यार्पण के साथ हुआ।
आज के कार्यक्रम में वीर नारी पुष्पम देवी भी शामिल हुई और उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह और देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति टाउन हॉल में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्थानीय संत मरियम अकादमी के बच्चों के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रशासनिक राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उनके परिजन और स्कूली छात्रों की सहभागिता रही।
तत्पश्चात पॉलपोल स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर कारगिल के शहीद युगाम्बर दीक्षित, और प्रबोध मेहता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद वीर सैनिक शिवजी सिंह के घर जा कर उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के शहीद सैनिकों के वीर नारियों, पूर्व सैनिकों के विधवाओं तथा कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके सैनिकों की सहभागिता रही और उन्हें आदर पूर्वक सम्मानित भी किया गया।
आज के कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष गया नंद पांडेय, वर्तमान जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, महासचिव दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, अविनाश वर्मा, अविनाश देव, अमित तिवारी, ज्योति पांडेय, उदय शुक्ला, विहिप से अनामिका सिंह, अजीत पाठक, रवि तिवारी, गोपाल तिवारी, बजरंग दल से संदीप प्रसाद गुप्ता और प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मेहता, सुनील
सिंह, दयाशंकर शर्मा, समता प्रसाद शर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, गिरवर प्रजापति, मुक्तेश्वर कुमार, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार शर्मा, राजन सिंह, संतोष सिंह, बैजनाथ पाल, संजय कुमार, महावीर प्रसाद पाल, शंभू सिंह, रमन श्रीवास्तव, बृज बिहारी सिंह, इत्यादि की सहभागिता रही।