प्रमुख खबरें

आंल इंडिया पी एण्ड टी अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण एसोसिएशन बिहार सर्कल पटना में कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मृति पर पुष्प अर्पित करने का काम किया गया। इसके बाद विधिवत दीप प्रज्वालित कर आगे का कार्यक्रम परम आदरणीय सर्कल सचिव *श्री राकेश कुमार* के द्वारा सभी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक बात को रखा गया और सारी समस्या को जल्द ही सुलझा लिए जाने का भरोसा दिलाया एवं क्षेत्रीय सचिव ने भी सर्कल स्तर के मुद्दे को उठाया।

सभी प्रमंडलीय सचिव, अध्यक्ष एवं सर्कल कार्यकारणी के सदस्यों ने एसोसिएशन को मजबूत करने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसमें निम्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिए जिसमे क्षेत्रीय सचिव उत्तरी क्षेत्र श्री महेश कुमार महतो, क्षेत्रीय सचिव पूर्वी क्षेत्र श्री राजीव कुमार रंजन, मंडलीय सचिव दरभंगा श्री गंगेश कुमार, मंडलीय सचिव मुज़फरपुर श्री मदन लाल जी, रेल डाक सेवा यू मंडल मुज़फरपुर श्री संजय कुमार, मंडलीय सचिव पूर्णिया श्री अमरेंद्र कुमार भारती, मंडलीय सचिव श्री संजय कुमार सिंह , मंडलीय सचिव सहरसा श्री विजेंद्र राम, नवीन कुमार टॉपनो, मंडलीय सचिव गया प्रमंडल सुरेंद्र कुमार विधार्थी, रेल डाक सेवा सी मंडल गया श्री अकेला, रेल डाक सेवा यू मंडलीय सचिव श्री राजीव रंजन,

मंडलीय सचिव पी टी मंडल श्री मनीष कुमार, एवं लगभग सभी मंडल के अध्यक्ष एवं लोहिया नगर प्रधान डाकघर के गोविंद कुमार, दिलीप कुमार, शिवरंजन पासवान, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र कुमार सुमन आदि उपस्थित थे।अंततः अध्यक्ष श्री विपिन प्रसाद, पोस्टमास्टर लोहियानगर प्रधान डाकघर पटना ने सर्कल सचिव श्री राकेश कुमार के बारे मे बहुत प्रसंसा किया साथ मे इनके द्वारा सारे मुद्दे पर इनकी स्वीकृति दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button