ज्योतिष/धर्मताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यविचार

उम्र पर भारी पड़ती है आस्था, श्रद्धा, विश्वास और भक्ति – कृष्णा रानी

केवल सच  – देवघर

देवघर – ये 68 साल की महिला हर रविवार को सुल्तानगंज से जल उठाती हैं और झारखंड के देवघर के लिए रवाना हो जाती हैं। वे 108 किलोमीटर की इस मुश्किल भरे रास्ते को 15 से18 घंटे में पूरा कर लेती हैं। इनके साथ पूरे यात्रा के दौरान पुलिस का घेरा भी मौजूद रहता है। जानिए क्यों सेलिब्रेटी बन चुकी हैं ये महिला बम…

– बिहार की मुजफ्फरपुर की रहने वाली कृष्णा रानी जो एक टीचर हैं, वे अब ‘कृष्णा बम’ के नाम से जानी जाती हैं।
– जब वे सावन के महीने में देवघर के लिए निकलती हैं तो उन्हें देखने और उनसे आर्शीवाद लेने के लिए रास्ते में हजारों लोग कतार में लगे रहते हैं।
– वे सावन के हर सोमवार को सुल्तानगंज से ‘डाक बम’ के रूप में देवघर पहुंचती हैं और बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करती हैं।
– बता दें कि डाक बम उसे कहा जाता है जो गंगाजल लेकर लगातार चलते या दौड़ते हुए 24 घंटे के अंदर सुल्तानगंज से देवघर 108 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!