किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महिला शतरंज में लगातार चौथी बार श्रेया बनी चैंपियन

किशनगंज, 11 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार की देर शाम इंडोर स्टेडियम डुमरिया में दो-दिवसीय जिला-स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया की इस नि:शुल्क ओपन महिला शतरंज प्रतियोगिता में मिलनपल्ली निवासी स्पीड ट्यूटोरियल एवं स्पीड किड्स के निर्देशक दीप कुमार की पुत्री श्रेया दास सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त कर चौथी बार लगातार चैंपियन बनीं। जबकि ज्योति कुमारी 5 अंक के साथ रनर-अप खिलाड़ी घोषित हुईं।कुमारी जिया, सानिया प्रवीण एवं अनोखी सिंह ने क्रमशः तीसरा, चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के इन पांचों शीर्ष विजेताओं को आगामी रविवार के दिन शानदार ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। छठ्ठे से अगले स्थानों पर क्रमशः पलचीन जैन, दिया दत्ता, शिफा खातून, धान्वी कर्मकार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सोफिया प्रवीण, अन्वेषा बनर्जी, संपूर्णा दास, दिव्यांशा रंजन, अनुराधा शर्मा, मलाला परवीन, फारिहा एम वंसारी, तराशा कुमारी, रोजी परवीन, साक्षी वर्मा, लिशा साह, आकृति गुप्ता, मुक्ता केसरी, समृद्धि त्रिपाठी, रीति केसरी एवं श्रुति शर्मा ने जगह बनाई। गुरुवार को आयोजकों ने बताया कि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय बोर्जेस जांच घर व अल्ट्रासाउंड, राठौर ट्रेडर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइटहाउस, मारवाड़ी युवा मंच, अमन ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, टॉपलाइन, मेसर्स हैलो फ्रेंड्स, हसन ब्रदर्स, संघ के उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, रिंकी झा, रूपेश कुमार झा एवं पूर्णियां के सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर प्रकाश के सहयोग से अपने जिले के सभी शतरंज खिलाड़ियों के लिए इस नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पिछले शनिवार से करवाया जा रहा है। मौके पर मेसर्स हैलो फ्रेंड्स के मुकेश कुमार, टॉप लाइन के दीपक श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!