ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा शेखपुरा जिला के शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत नीरा एवं नीरा के उत्पाद से संबंधित विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि नीरा बहुत ही लाभदायक, स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक पेय है। पत्रकारों से उन्होंने आग्रह किया है, कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच प्रचारित करें। मंत्री ने कहा कि नीरा बहुत ही गुणकारी है।

इसके लाभ के बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए। वहां उपस्थित लोगों से बातचीत के क्रम में माननीय मंत्री ने कहा कि नीरा सेहत के लिए काफी लाभकारी है। इससे जुड़े लोगों को जहां यह कार्य आत्मनिर्भर बनाता है, उद्यमी बनने का अवसर प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़े लोगों के आय संवर्धन के लिए भी यह काफी अच्छा है।

इस उद्घाटन अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखपुरा, निदेशक डी.आर.डी.ए., शेखपुरा के पूर्व मा. विधायक श्री रणधीर कुमार सोनी, पूर्व जद यू जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, निवास कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button