श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार-सह- जिला प्रभारी मंत्री, समस्तीापुर समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन (बीस सूत्री) समिति के बैठक की अध्यक्षता की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ ज्ञातव्य हो कि सरकार पुनर्गठन के बाद श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री को समस्तीपुर जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
उक्त बैठक में जिला के जिला पदाधिकारी एवं अन्यस जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों के एक-एक योजनाओं की सूक्ष्मतापूर्वक समीक्षा की गई। जिला में चल रही विकास योजनाओं के कार्यान्वन में तेजी लाने तथा उसे जनता के लिए सर्व सुलभ बनाने हेतु माननीय मंत्री द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारी के उदासीन रवैया की ओर माननीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। इस विषय को माननीय मंत्री ने काफी गंभीरता से लेते हुए उन्हें हिदायत दी कि जनहित के काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री ने जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुए पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो इस पर खास ध्यान रखने की ओर उन्हें कहा गया। संभावित बाढ़ की स्थिति का आकलन कर उससे उत्पन्न होने वाली खतरे के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए भी पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
उक्त बैठक में समस्तीपुर जिला के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।