ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा आज दिनांक 20 मई 2023 को शेखपुरा जिला के समाहरणालय सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-समीक्षा के क्रम में पाया गया कि *लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान* के तहत सर्वेक्षण किए गए कुल घरों की संख्या और प्रथम फेज में बनाए गए शौचालय की संख्या तथा द्वितीय फेज में बनाए गए शौचालय की संख्या को जोड़ने से घरों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। ऐसी स्थिति में माननीय मंत्री ने उप विकास आयुक्त, शेखपुरा को निदेश दिया कि सर्वेक्षण का कार्य ठीक से कराएं। जिनसे भी शौचालय के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है उन परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जमा कराएं तब जाकर वास्तव में जिन्हें लाभ मिलना चाहिए उन्हें शौचालय का लाभ मिल पाएगा। शेखपुरा जिला में 1118 परिवार ऐसे पाए गए हैं, जिनके पास न शौचालय है और ना ही शौचालय निर्माण के लिए जमीन। ऐसे लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के लिए 92 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया एवम् इसकी संबद्धता 920 परिवारों से की गई है। फिर भी 198 परिवार शेष रह जाते हैं जिनके पास शौचालय बनाने के लिए जमीन नहीं है। माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने निदेश दिया कि जमीन उपलब्ध कर इन परिवारों के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण करा कर इन्हें उससे संबद्ध करें। *माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार* की सोच रही है कि कोई भी परिवार बिना शौचालय के नहीं रहे। ऐसे में हमारा सभी गांव स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगा। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए भूमिहीन लोगों के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कर इससे उन्हें संबद्ध करना अति आवश्यक है।
*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)* के तहत कुल लंबित 158 व्यक्तियों को तृतीय किस्त की राशि के भुगतान करने का निदेश दिया, जिन्होंने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है। मा. मंत्री ने उप विकास आयुक्त को निदेश दिया कि आप इसकी लगातार समीक्षा करें। जब लाभार्थी द्वारा घर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और जांच भी करा ली गई है, तो उसे 1 से 2 दिनों के अंदर तृतीय किस्त की राशि का भुगतान कर दें। घर पूर्ण होने के बाद भी भुगतान की प्रतीक्षा करने से लोगों के बीच गलत संदेश जाता है। इस जिला में आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों की संख्या मात्र 1162 है, जो अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। इस पर माननीय मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की और इसे भी जल्द पूरा करने के लिए कहा ताकि शेखपुरा जिला राज्य में आवास निर्माण में प्रथम स्थान पर आ सके।

*मनरेगा योजना* की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 129 श्रमिक वैसे हैं, जिन्होंने काम मांगा लेकिन उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे श्रमिकों के संबंध में समीक्षा कर उन्हें मनरेगा अधिनियम के तहत बेरोजगारी भत्ता उसी कर्मियों के वेतन से काटकर देने का निदेश दिया जिनकी वजह से उन्हें काम नहीं मिल पाया है। शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड में ऐसे श्रमिकों की संख्या सर्वाधिक 110 रहने पर इसकी विशेष जांच कराने का निदेश दिया गया। आवास योजना में मनरेगा से मिलने वाले मजदूरी में 1600 का गैप पाया गया। जिसे 15 दिन के अंदर सभी लाभार्थी को भुगतान करने का निदेश दिया गया।
*सामाजिक अंकेक्षण* के तहत जो भी आपत्तियां पाई गई है, उसका निष्पादन 1 माह के अंदर करने हेतु निदेशित किया गया तथा यह भी निदेश दिया कि, की गई कार्रवाई से विभाग को संसूचित करें।

*सोखता एवं कुआं निर्माण* के कार्य का भी मा. मंत्री द्वारा समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि समय-समय पर आप इस कार्य का निरीक्षण करें एवं गाद तथा पौधों की सफाई करवा दें। अंदर तक प्लास्टर का कार्य हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। सोखता में छिद्रदार दीवार हो और इसमें मिट्टी से नहीं बल्कि बालू से भराई का कार्य करावें।
माननीय मंत्री ने बरबीघा प्रखंड के सरबा पंचायत में निर्माणाधीन डबल्यू. पी. यू. का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप विकास आयुक्त को निदेश दिया कि इस भवन में चारों तरफ से लोहा का ग्रिल लगा होना चाहिए। एस्बेस्टस रखने के लिए जो संरचना का निर्माण कराया गया था, उसे तोड़कर हवादार करने के लिए ग्रिल लगाकर ही एस्बेस्टस लगाए जाने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यालय के कमरे का दरवाजा बाहर की ओर रखने का निदेश दिया गया। माननीय मंत्री ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को यह निदेशित किया कि गीला कचरा प्रोसेसिंग कार्य के लिए इसके बगल में एक छोटा शेड बनाकर तैयार करें, ताकि कार्य करने में कठिनाई न हो। सफाई कार्य से जुड़े सभी स्वच्छताकर्मी का स्वास्थ्य जांच 1 माह के अंतराल पर आवश्यक रूप से कराने का भी निदेश दिया गया।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक (लेखा प्रशासन) तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित जिला स्तरीय एवम् प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button