सोनू कुमार:-.शुभारंभ गौरवशाली अतीत रखने वाले नालंदा जिला के कराय परसुराय प्रखंड के लोकप्रिय, विकास का ध्वजवाहक, प्रगतिशील सोच , प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निलेश कुमार एवं हिलसा विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी एवं केवल सच मासिक पत्रिका के कार्यालय संवाददाता सोनू यादव के कर कमलों द्वारा किया गया. शुभारंभ कार्यक्रम में वाहपर गांव निवासी समाजसेवी रंजीत यादव, ग्राम पंचायत राज गोंदु विगहा मुखिया प्रतिनिधि बिंदु यादव, ग्राम पंचायत राज मखदुमपुर के सर्वप्रिय मुखिया दिनेश चौधरी, बेरथू पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी ,मखदुमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश चौधरी प्रखंड प्रमुख के पति रंजीत यादव ग्राम पंचायत राज सांध के लोकप्रिय मुखिया विरेन्द्र कुमार एंव गणमान्य , समाजसेवी और बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।।
