Uncategorized

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग ने भाग लिया एवं चुनावी सभा को संबोधित किया।…..

मुकेश कुमार/ गया जिला के बेलागंज विधानसभा का हो रहे उपचुनाव में एन0डी0ए0 गठबंधन के तरफ से जद यू प्रत्यायशी श्रीमती मनोरमा देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के क्रम में नगर प्रखंड के ग्राम औरवाँ एवं बेलागंज प्रखंड के ग्राम पंचायत राज श्रीपुर में सभा में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग ने भाग लिया एवं चुनावी सभा को संबोधित किया ।

माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार के उपस्थिति में इस सभा में एन.डी.ए. घटक दल यथा – जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

जनसभा में बोलते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि श्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य का सर्वागींण विकास किया है । बिहार में नीतीश सरकार ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में उल्लेखनीय प्रगति की है । साथ ही बिहार सरकार ने महिलाओं के विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की तथा पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की । साथ हीं शराबबंदी के कारण महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा में काफी कमी आई तथा सड़क दुर्घटनाओं एवं आपराधिक घटनाओं में भी काफी कमी आई । उन्होंने बताया कि जब से बिहार सरकार के द्वारा छात्राओं को पोशाक एवं साईकिल हेतु अनुदान राशि दी जा रही है, तब से महिलाओं की साक्षरता दर में काफी वृद्धि हुई ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार के नीतीश सरकार के 7 निश्चय योजनाओं के तहत ‘आर्थिक हल-युवाओं को बल योजना ‘ ‘आरक्षित रोजगार-महिलाओं के अधिकार‘ ‘ हर घर बिजली लगातार‘ ‘हर घर नल का जल‘ ‘घर तक पक्की गली नालियाँ‘, ‘शौचालय निर्माण घर का सम्मान‘ ‘अवसर बढ़े आगे बढ़ें‘ का जिक्र करते हुए कहा कि इन 7 निश्चयों के पूर्ण होने के उपरांत इस कार्यकाल में सात निश्चय पार्ट-2 को लागू किया गया है ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एन0डी0ए0 प्रत्या शी श्रीमती मनोरमा देवी को अपना बहूमूल्य मताधिकार का प्रयोग करते हुए भारी मतों से इस उपचुनाव में जिताने की अपील किया ।

उक्त चुनावी सभा में मंच का संचालन श्री अरविन्दव कुमार वर्मा जी ने किया । सभा एन0डी0ए0 गठबंधन के सभी दल के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे । इनके अलावे इस सभा में बेलागंज प्रखंड अध्य0क्ष श्री संजय कुमार, नगर प्रखंड अध्ययक्ष रामाकान्ते जी, वरिष्ठ जद यू0 नेता रामकुमार मेहता जी, श्री लालजी बाबू, मुखिया चन्द्र्भूषण जी, वार्ड सदस्ये रंजीत कुमार, ग्राम कचहरी सचिव राजीव रंजन कुमार जी, भारतीय जनता पार्टी के नेता सरयू ठाकुर जी, हम पार्टी के नेता राजू यादव जी, प्रदेश महिला सचिव सोनम दास जी, जद यू0 नेता अरविन्दय कुमार वर्मा जी, मुखिया प्रतिनिधि आदेत्यद यादव जी, बैजनाथ प्रसाद जी, रामरतन प्रसाद जी, कौलेश्वुर मिस्त्री , अर्जुन ठाकुर, परमानन्दय सिंह जी, सचिव कुशवाहा जी, जद यू नेता श्र शम्भु् सिंह, प्रवेश दांगी जी, श्री अजय दांगी जी, पंचायत अध्य क्ष संजय दांगी जी, पूर्व प्रखंड अध्यशक्ष खिजरसराय चन्द्रदमणी जी, श्री नरेन्द्र सिंह, भानू कुमार, पप्पुत कुमार, संतोष कुमार उपस्थित रहे ।

(

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button