सहकारिता मंत्री ने किया नाईट क्रिकेट महासंग्राम खेल प्रतियोगिता का उदघाटन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-।तरारी प्रखण्ड में स्व० कृष्णा स्मृति नाईट क्रिकेट महासंग्राम कप खेल प्रतियोगिता मेला बाग मोपती मे आयोजन किया गया । जिसका उदघाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पिछडा अतिपिछंडा मंत्री अनीता देवी ,संदेश विधायक किरण देवी ,पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय जीला पार्षद अध्यक्ष आशा देवी ,जीला पार्षद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ,लालबाबू यादव भीम यादव ,जीप्सा आन्नद घनश्याम राय समेत दर्जनो जीला पार्षद सदस्यो ने दिप प्रज्वलित कर किया गया। स्व० कृष्णा जी स्मृति क्रिकेट नाईट क्रिकेट महासंग्राम के उद्धघाटन के दौरान सहकारिता मंत्री डा० सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए ,खेल में भी भविष्य को संवारा जा सकता है श्री यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री की ओर इसारा करते हुए कहा की खेल को भी राजनितिकरण कर दिया गया ,मै आप लोगो सें जानना चाहता हूँ कि जो व्यक्ति ना बैंट पकडना जानता हो ना बॉल पकडना उसे बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाना कितना र्दुभाग्यपूर्ण है।
नाईट क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते सहकारिता मंत्री डा सुरेन्द्र यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय , भाजपा के प्रांतीय नेता घनश्याम राय , राजद नेता लालू बाबू यादव व अन्य
इस देश में अन्याय के खिलाफ अवाज उठाने वाले लोगों पर कभी ईड़ी कभी सीबीआई से परेशान करा जेल भेज दिया जाता है। मंत्री महोदय द्वारा टॉस कर मैच की शुरुआत की गई ,टॉस जीत कौलोडिहरी की टीम ने पहले फिलडींग करने का निर्णय लिया ,वही पेरहाप की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी ।साथ ही उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।हलाकि बारिस के कारण खेल नही हो सका।