ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यूनाईटेड), उत्तर प्रदेश द्वारा सहकारिता भवन सभागार, विधान सभा रोड, लखनऊ में आयोजित सामाजिक न्याय, किसान, कारीगर, मजूदर सम्मेलन में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-यह सम्मेलन सामाजिक न्याय परिषद एवं आई0डी0ए0 गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था । इस सम्मेलन का आयोजन समाज के पिछड़े, महिला, दबे, कुचले, एवं शोषितों के अधिकार एवं उन्हें हक से परिचित कराने तथा उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाने के उद्देष्य से किया गया था ।

सम्मेलन के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सरकार इस वर्ग के लोगों के विकास एवं उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं । सरकार ने इस दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं । सरकार अपनी योजनाओं का कार्यान्वयन इनके विकास को ध्यान में रखते हुए करती है। शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य अथवा ग्रामीण विकास का हर मामले में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं तथा जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है ।

समाज के सबसे नीचे पायदान पर बैठे लोगों के विकास के लिए उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा रहा है । उन्हें हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है तथा गांव-गांव एवं टोले-टोले में आवागमन हेतु सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । पेयजल की समस्या के समाधान हेतु राज्य में हर घर-नल का जल योजना की शुरूआत की गयी है जिससे शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है ।

बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि शराबबंदी से राज्य में जबरदस्त बदलाव आया है । सामाजिक स्तर पर महिलाओं की सम्मान में वृद्धि हुई है । जो महिला पहले पीड़ित एवं प्रताड़ित होती थी अब वे अपने पैरों पर खड़े होकर देष में महिला सशक्तिकरण का संदेश फैला रही है । बिहार में जीविका दीदियों ने उल्लेखनीय कार्य किया है । जीविका दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाती है तथा उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाती है ।

उक्त सम्मेलन में श्री नवा कुमार सरेनिया, माननीय सांसद(लोकसभा) असम, श्री साहेब सिंह धनगर, राष्ट्रीय संयोजक, सामाजिक न्यास परिषद, रामवक्ख सिंह वर्मा, पूर्व सांसद, वृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद, डॉ0 सुरेश माने, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहुजन रिपब्लिक सोसलिस्ट पार्टी डॉ0 अनीश अंसारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व पदाधिकारी, मेजर अमर सिंह चैहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी, अवधेश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंसाफ पार्टी एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Back to top button