10 मई को अक्षय तृतीया – राशि के अनुसार भी खरीदारी किया जा सकता है
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, ::ज्योतिष विद्वानों का माने तो अक्षय तृतीया पर महिलाएँ अपने सुहाग की रक्षा के लिए विष्णु, लक्ष्मी एवं गौरी की पूजा और व्रत करती है। घर में सुख संवृद्धि, संपन्नता में वृद्धि, अक्षय लाभ और लक्ष्मी का वास के उद्देश्य से अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण, रजत, धातु, रत्न और अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी करना वेहद शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया का व्रत वैशाख की शुक्ल पक्ष तृतीया को ग्रीष्म ॠतु में और रोहिणी नक्षत्र एवं मृगशिरा नक्षत्र के युग्म संयोग में मनाया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई (शुक्रवार) को रवि योग में मनाया जायेगा।
अक्षय तृतीया में पूजा करने और खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त का समय होता है। 10 मई को तृतीया तिथि प्रातः 05.40 बजे से पुरे दिन है, रोहणी नक्षत्र दोपहर 12.32 बजे तक, चर लाभ अमृत योग प्रातः 5.40 बजे से 10.07 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.20 बजे से 12.13 बजे तक, शुभ योग मुहूर्त दोपहर 11.46 बजे से 01.26 बजे तक, चर योग मुहूर्त शाम 04.45 बजे से 06.24 बजे तक रहेगा। अक्षय तृतीया के दिन पवित्र स्नान, यज्ञ, हवन, तिल तर्पण, उदकुंभ दान, मृत्तिका पूजन, धार्मिक कृतियां करने से आध्यात्मिक लाभ होते है और देव एवं पितरों को ध्यान कर जो कर्म किए जाते हैं वे सब अक्षय होते हैं।
अक्षय तृतीया को खरीदारी अपनी राशि के अनुसार भी किया जा सकता है। मेष राशि वाले सोना एवं पीतल, वृष राशि वाले चाँदी एवं स्टील, मिथुन राशि वाले सोना, चाँदी एवं पीतल, कर्क राशि वाले चाँदी एवं कपड़े, सिंह राशि वाले सोना एवं तांबा, कन्या राशि वाले सोना, चाँदी एवं पीतल, तुला राशि वाले चाँदी, इलेक्ट्रिक्स एवं फर्नीचर, वृशिचक राशि वाले सोना एवं पीतल, धनु राशि वाले सोना, पीतल, मकर राशि वाले सोना, पीतल, चाँदी एवं स्टील, कुंभ राशि वाले सोना, चाँदी, पीतल, एवं स्टील और मीन राशि वाले सोना, पीतल एवं वर्तन खरीद सकते हैं।
भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण अनुसार अक्षय तृतीया में शुभ कार्य करने में श्रेष्ठ फल मिलता है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है इसलिए भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम की उपासना की जाती है। स्कन्दपुराण के अनुसार अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान कर भगवान विष्णु , भगवान परशुराम, भगवान कृष्ण की पूजा करके कथा सुनने हैं तो वह मोक्ष के भागीदार होते हैं और पुण्यकर्म के कारण भगवान की कृपा से अक्षय फल प्राप्त होते हैं। भविष्यपुराण के मध्यमपर्व के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को गंगाजी में स्नान करने वाले लोग सब प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है।
इसी दिन से त्रेतायुग का प्रारंभ हुआ और इस दिन से एक कलह काल का अंत और दूसरे सत्य युग का प्रारंभ, ऐसी संधि होने के कारण अक्षय तृतीया के संपूर्ण दिन को शुभ मुहूर्त कहते हैं । मुहूर्त केवल एक क्षण का हो तो भी संधि काल के कारण उसका परिणाम 24 घंटे रहता है इसीलिए यह दिन संपूर्ण दिन शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया त्रेता युग का प्रारंभ दिन है। इस तिथि को हयग्रीव अवतार, नर-नारायण प्रकटिकरण और परशुराम अवतार हुआ है। इस तिथि को ब्रह्मा और विष्णु की एकत्रित तरंगें उच्च देवताओं के लोक से पृथ्वी पर आती हैं। इस कारण पृथ्वी की सात्विकता बढ़ जाती है।
सर्वविदित है कि अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है। इस दिन सोने की चीजें खरीदी जाती हैं, इससे बरकत आती है। अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती है। देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी किया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से भी देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। अक्षय तृतीया में भगवान विष्णु के 8 अवतार में भगवान परशुराम एवं माता अन्नपूर्णा का जन्म तथा माता गंगा का अवतरण शामिल है।
तिल सात्विकता का और जल शुद्ध भाव का प्रतीक है। इसलिए तिल और जल अर्पण करने से साधक का अहंकार नहीं बढता है। अक्षय तृतीया को पूर्वज पृथ्वी के निकट आने के कारण मानव को अधिक तकलीफ होने की संभावना बनी रहती है। मानव पर जो पूर्वजों का ऋण है उसको उतारने के लिए मानव को प्रयत्न करना चाहिए, इसलिए अक्षय तृतीया को पूर्वजों को सद्गति मिलने के लिए तिल तर्पण करना चाहिए। मान्यता है कि गुड़ और कर्पूर से युक्त जल दान करने वाले पुरुष ब्रह्मलोक में पूजित होते है। बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया में स्नान और उपवास करने से अनंत फल प्राप्त होता हैं। मदनरत्न के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठर से कहते हैं कि हे राजन इस तिथि को किए गए दान एवं हवन का क्षय नहीं होता है, इसलिए हमारे ऋषि- मुनियों ने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है। इसलिए इस तिथि को भगवान की कृपादृष्टि पाने और पितरों के लिए की गई विधियां, अक्षय- अविनाशी होती हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किये गए दान का कभी क्षय नहीं होता, इसलिए इस दिन किए गए दान से पुण्य संचय बढ़ता है। दान कई प्रकार का होता है जिसमें धन का दान, तन का दान, मन का दान प्रमुख है।
——