पराग पाटिल और आर आर प्रिंस की फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरू, फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय
गुड्डू कुमार सिंह –टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले पराग पाटिल और आर आर प्रिंस की अपकमिंग फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. इस फिल्म में प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में नज़र आ आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन में चल रही है. इस फिल्म को पराग पाटिल और आर आर प्रिंस प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह कर रहे हैं. फिल्म में प्रीति सिंह मुख्य किरदार में नज़र आएंगी, जिसको लेकर वे उत्साहित हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि एक शानदार टीम के साथ मिलकर अच्छी पटकथा पर काम करना मेरा सपना रहा है. इसका मौका इस फिल्म से मुझे पराग पाटिल और आर आर प्रिंस ने दिया है. फिल्म में मैं अपना बेस्ट दूं, यही मेरी कोशिश है.
वहीं, पराग पाटिल ने कहा कि फिल्म ‘कृष्णा’ का निर्माण हम भव्यता के साथ बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. उम्मीद है दर्शकों यह फिल्म पसंद आएगी. इस बार दर्शक इस फिल्म में मुझे निर्देशन में नहीं पायेंगे, लेकिन विश्वास दिलाता हूँ कि आनंद सिंह के निर्देशन में यह फिल्म बेहतरीन बनेगी. फिल्म में प्रीति सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएँगी. अभी हम लोगों ने फिल्म की शूटिंग कर दी है. वहीं, आर आर प्रिंस ने कहा कि यह फ़िल्म टेक्निकल रूप से बहुत उम्दा फ़िल्म बन रही है. इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी गोरखपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कृष्णा’ के निर्माता पराग पाटील और आर आर प्रिंस इसके पूर्व भी भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर फ़िल्म गॉडफादर व राजाराम का निर्माण कर चुके है।इस निर्देशक आनन्द सिंह हैं. लेखक प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव हैं. संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं. इस फ़िल्म में विमल पांडेय, प्रीति सिंह, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, निशा तिवारी आदि कलाकार नजर आएंगे और खूब मस्ती धमाल मचाएंगे.