ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन अंडर-12 शतरंज में शिविका सरावगी बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम 12 वर्ष से कम आयु के जूनियर खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेश से भी कुल 2 दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस ओपन प्रतियोगिता के बालिका विभाग में राजस्थान निवासी विकास सरावगी व श्रीमती प्रियंका जैन की पुत्री तथा जिला शतरंज संघ के पूर्व मुख्य संरक्षक अनिल कुमार सरावगी की पौत्री शिविका सरावगी चैंपियन बनी। इस खिलाड़ी पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ी के निजी कोच श्री कर्मकार ने बताया कि उनकी छात्रा शिविका राजस्थान स्थित नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ती है एवं वह करीब 6 माह से उनसे ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इतनी कम अवधि में उनकी यह उपलब्धि अत्यंत सराहनीय है। शिविका के साथ इस प्रतियोगिता में धान्वी कर्मकार, प्रत्यूशी जैन, रितिका सिन्हा, अनीशा बनर्जी, रिया गुप्ता, आराध्या सिंह, रुपिका जैन, काव्या दत्त, धानी अग्रवाल, महीता अग्रवाल, भूमि मुंद्रा, अनाया अग्रवाल, पीहू रीवा अग्रवाल, साध्वी साहा, देवांशी बिहानी एवं अन्य शामिल थे। संघ से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने शिविका को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!