शिवदीप लांडे का अररिया से रहा है गहरा लगाव।…
आईपीएस पद से इस्तीफा के बाद अररिया पहुचे शिवदीप लांडे, पार्टी के लिये किया पैदल मार्च हिन्द सेना पार्टी बिहार के 243 सीटों से लड़ेगी विधानसभा चुनाव

अररिया (अब्दुल कैय्यूम)। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे आईजी पद से त्यागपत्र देने के बाद राजनीतिक दल हिन्द सेना पार्टी का गठन के उपरांत मंगलवार को पहलीबार अररिया पहुचे। अररिया पहुँचने से पहले उन्होंने जोकीहाट पहुँच कर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने जोकीहाट घूम कर क्षेत्र के युवाओं से मुलाकात कर उनलोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस के बाद लांडे ने अररिया कालीमंदिर पहुच साधु नानू बाबा से आशिर्वाद लिया। इस क्रम में उन्होंने काली माता से भी आशीर्वाद ली। इस के बाद पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने काली मंदिर चौक से सैकड़ो युवाओ के साथ जीरोमाइल पैदल मार्च किया। पैदल मारवाह के दौरान उन्होंने युवाओं, दुकानदारों, राहगीरों से मुलाकात करते रहे। इस के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अररिया उनकी कर्मभूमि रही हैं। यहां के लोगो ने उन्हें भरपूर प्यार व आशीर्वाद दिया हैं। अररिया से उनका काफी गहरा लगाव हैं। उन्होंने कहा कि एसपी कार्यकाल के दौरान यहां की युवाओ का दर्द देखा हैं। तथा उनके प्रति युवाओ का नया जोश व जज्बा देखा हैं। उन्होंने कहा कि युवाओ की जोश व ऊर्जा को चैनलाइज करने के लिए नई पार्टी हिन्द सेना का गठन किया हैं। उनकी पार्टी जात, धर्म से ऊपर उठकर हैं। इस क्रम में शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी हिन्द सेना बिहार की दशा व दिशा बदलने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी गठन के बाद वे सभी जिलों में घूम कर जनसंपर्क अभियान चला रहा हैं। इस अभियान के तहत लोगो का भरपूर प्यार व आशीर्वाद मिल रहा हैं। श्री लांडे ने कहा कि सीमांचल के एरिया से उन्हें बेहत लगाव रहा हैं। इस क्षेत्र को वे काफी करीब से देखा हैं। सीमांचल में गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य आदि के गंभीर समस्या हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर पूरी जोश व दमखम से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी गठन के समय उन्होंने सौच लिया था कि हमारी पार्टी जाती, धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के राह पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता सौच लिया तो सुनामी ला देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जनता व युवा जागेंगे और सूनामी लाएंगे।
फ़ोटो