ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अररिया : पलासी थाना में शिव शंकर ने दिया अपना योगदान।

अपराध कंट्रोल व मद्य निषेध अभियान को कड़ाई से लागू करनी होगी उनकी पहली प्राथमिकता
अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी थाना में नए एसएचओ के रूप में शिव शंकर कुमार ने अपना योगदान रविवार को दिया। इस से पूर्व शिव शंकर कुमार नरपतगंज के बसमतिया ओपी में एसएचओ के पद पर थे। तबादले के बाद उन्होंने नए वर्ष के पहले दिन रविवार को पलासी पहुँच कर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र से अपराध को कंट्रोल करना उनकी पहली पराथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान को शख्ती से पालन किया जयगा। उन्होंने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने में सभी जनप्रतिनिधियों व आम लोगो की सहयोग अपेक्षित होगी। गौर तलब हो कि तत्कालीन एसएचओ शिव पूजन कुमार का तबादला बसमतिया ओपी में एसएचओ के रूप में हुआ है।