किशनगंज : पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के बयान पर शेरशाहाबादी समाज आक्रोशित, लोजपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल द्वारा शेरशाहाबादी समाज के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए गोपाल अग्रवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हबीबुर्रहमान ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शेरशाहाबादी समुदाय को “बांग्लादेशी” और “घुसपैठिया” जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया है, जो न केवल समाज विशेष की मानहानि है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता को भी खंडित करने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बयान जानबूझकर सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से दिया गया है और इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर कर जिले की शांतिपूर्ण फिजा को अशांत करने का प्रयास किया गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
पार्टी ने स्पष्ट किया कि शेरशाहाबादी समाज एक शांतिप्रिय समुदाय है, और ऐसी बयानबाजी से समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है। यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।