किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के घुसपैठिया वाले बयान के खिलाफ शेरशाहबादी समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में स्थित भेंसलोटी पावर हाउस के पास शेरशाहबादी समुदाय ने पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के बयान के विरोध में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। गोपाल अग्रवाल ने घुसपैठियों से संबंधित एक बयान दिया था, जिससे शेरशाहबादी समुदाय में काफी आक्रोश था। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।ऑल बिहार शेरशाहबादी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया। इनमें विधायक सऊद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, विधायक अंजार नयमी, विधायक अख्तरुल ईमान सहित कई विधायक और एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन जैसे नेता शामिल थे।इस विरोध प्रदर्शन में जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और मुखिया इकरामुल ने भी गोपाल अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने गोपाल अग्रवाल पर निशाना साधते हुए उनके बयान को समुदाय के लिए अपमानजनक बताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान, सभी वक्ताओं ने एक-एक करके लोगों को संबोधित किया और गोपाल अग्रवाल के बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वक्ताओं ने समुदाय से एकजुट रहने और इस तरह के बयानों का विरोध करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!