ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तिलौथू पयहारी जी के आश्रम पर बुधवार को शरद पूर्णिमा एवं भंडारा का आयोजन हुआ लाखों भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं

मंटू कुमार चंद्रवंशी :-प्रखंड क्षेत्र के तिलौथू राधा संत महा विद्यालय के समीप के बगल में बुधवार को श्री पयहारी आश्रम में शरद पूर्णिमा पर बुधवार को
हवन व भजन कीर्तन के साथ गुरुवार को सुबह में प्रसाद वितरण व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ आपको बता दें कि पचका मे तिलौथू श्र पयहारी जी महाराज के कुटिया पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं एक बार जो यहां आता है उसका सब दुख दर्द खत्म हो जाता है