ताजा खबर

हर्षोल्ला से मनाया गया शंत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी।प्रखंड के गड़हनी पंचायत अंतर्गत बिचली पट्टी मुहल्ला में श्री श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। पूजा पाठ के बाद शोभा यात्रा एव विसर्जन जुलुस निकाली गई ।विसर्जन गड़हनी बनास नदी में हुआ।शोभा यात्रा में सभी जाती धर्मो के लोग शामिल होकर समतामुलक समाज का परिचय दिया।शोभा यात्रा गड़हनी गाँव,बागर मोड़ होते गड़हनी स्टेशन तक गया।संत रविदास जी कहते थे ऐसा चाहू राज मै जहा मिले सबन को अन्न छोटे बड़े सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न।शोभा यात्रा में बगवाँ,नहसी मदुरा,काऊप,गौरा,भलुआना,सिहाड़िह सहित अन्य गाँवो के सैकड़ों लोग शामिल हुए।रविदास जयंती व शोभा यात्रा को सफल बनाने में पूजा कमिटी गड़हनी के अध्यक्ष जगदम्बा राम,महासचिव,ल शंकर दयाल राम,कोषाध्यक्ष अमित कुमार,विजय मेहरा,शिवपरसन राम जीतेन्दर राम, बबलू,लाल बाबू राम, संजय राम, गंगा विष्णु राम,का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!