किशनगंज : बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी उतारेंगे शंकराचार्य
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया सनातनी राजनीति का शंखनाद, निकाली 'गौ मतदाता संकल्प यात्रा'

किशनगंज,17 सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बिहार की राजनीति में सनातन मूल्यों की स्थापना हेतु बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने जिले में ‘गौ मतदाता संकल्प यात्रा’ की अगुवाई करते हुए यह घोषणा की।
शंकराचार्य जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा— “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था की आधारशिला है।”
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
शंकराचार्य जी ने कहा कि वे देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से कई बार यह आग्रह कर चुके हैं कि गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देने का प्रस्ताव संसद में रखा जाए। उन्होंने बताया कि इस विषय पर कोई भी पार्टी अब तक स्पष्ट रूख नहीं दिखा पाई है। उन्होंने कहा कि “हमने राष्ट्रीय पार्टियों के दिल्ली स्थित कार्यालयों में जाकर यह अनुरोध किया कि वे संसद में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव रखें, लेकिन किसी भी दल ने अब तक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया।”
अब मजबूरी में राजनीतिक हस्तक्षेप ज़रूरी: शंकराचार्य
उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातनी विचारधारा की रक्षा और गौ माता के संरक्षण को लेकर अब राजनीतिक हस्तक्षेप करना अपरिहार्य हो गया है। इसी कारण वे बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय गौ भक्त उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं।
शंकराचार्य जी ने यह भी बताया कि “प्रत्याशियों की सूची नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सार्वजनिक की जाएगी।”
गौ भक्तों के लिए प्रचार करेंगे शंकराचार्य जी
उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे स्वयं चुनाव प्रचार में उतरेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वे केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और लिखित संकल्प के साथ मैदान में हों। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन न केवल राजनीतिक है, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक ठोस कदम है।
भक्ति और विचारों से ओतप्रोत रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा से परिपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने शंकराचार्य जी के विचारों का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया और समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में संकल्प यात्रा को अन्य जिलों तक भी विस्तार दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब किसी शंकराचार्य द्वारा इतने व्यापक स्तर पर सनातन मूल्यों की राजनीतिक पुनर्स्थापना के लिए सीधी चुनावी भागीदारी की घोषणा की गई है।


